त्रिपुरा की घटना को लेकर इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

त्रिपुरा की घटना को लेकर इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
By अकील अहमद गाजीपुर
गाजीपुर ऑल इण्डिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष अबुल जफर खान,व जिलाध्यक्ष युवा नौशाद खान के नेतृत्व में त्रिपुरा राज्य में मुसलमानों पर जुल्म बर्बरता के खिलाफ आज AIMIM गाजीपुर का प्रदर्शन, जलते घर, मस्जिदों पर हमलो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को गाजीपुर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे दंगाईयों पर कानूनी करवाई की मांग की गई ,और जो वहां नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाईयो को चिन्हित कर के उनसे वसूल की जाए, मुस्लिम समुदाय पर लगातार अत्याचार से केन्द्र सरकार तथा त्रिपुरा की भाजपा सरकार से तत्काल प्रभाव से जबाव तलब करने एवं मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचार को अविलम्ब रोकने हेतु आदेशित करने की मांग की गई।
जिससे कि वहाँ शांति स्थापित हो सके तथा इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस मौके पर ए आई एम आई एम गाज़ीपुर के सभी मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमे ख़ासतौर से जिला अध्यक्ष अबुल जफर खान साहब, यूथ जिला अध्यक्ष नौशाद खान साहब, ज़िला मिडिया प्रभारी वसीम रहबर साहब, जिला महासचिव डॉक्टर आदिल साहब,सदर विधानसभा अध्यक्ष हसन साहब,
आरिफ सिददीकी साहब गाजीपुर लिगल सेल,सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष मास्टर शमीम साहब,सैदपुर विधानसभा युवा अध्यक्ष सददाम खान, जहूराबाद विधानसभा युवा अध्यक्ष रहीम अहमद,वासिल खान,कामरान खान,शौकत अली, सरताज खान,और जिले के सभी ज़िम्मेदार उपस्थित रहे। आदि उपस्थित रहे।