हमारी बेटियां हमारा गौरव अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन बेटियों की सहभागिता पर हुई चर्चा

हमारी बेटियां हमारा गौरव अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन बेटियों की सहभागिता पर हुई चर्चा
By अकील अहमद गाजीपुर
नागर समाज संगठन ग्रामीण विकास संस्थान , हथिनी , मऊ के सौजन्य से मऊ जनपद के विकास खंड रतनपुरा एवं कोपागंज के 75 ग्राम पंचायतों में संचालित किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम “हमारी बेटियां हमारा गौरव” से जुड़ी ग्रामीण किशोरियों की कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अंबेडकर स्टेडियम , बलिया रोड जनपद मऊ में किया गया । इसमें दोनों विकास खंडों से सैकड़ों किशोरियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में कबड्डी की कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जबकि दौड़ प्रतियोगिता में 100 किशोरियों ने हिस्सा लिया ।
इस प्रतियोगिता में किशोरियों का उत्साह वर्धन करने हेतु उपस्थित जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की आज ग्रामीण विकास संस्थान के सौजन्य से किशोरियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
ये अत्यंत सराहनीय है ये किशोरियों अपने समुदाय एवं पूरे समाज के लिए अपने कार्य से एक आदर्श स्थापित करने का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा की हम अपने विधिक साक्षरता के माध्यम से इन किशोरियों के सशक्तिकरण में हर संभव सहयोग करेंगे ।
जिल पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने अपने संबोधन में कहा कि किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए यह कबड्डी प्रतियोगिता एवं खेल का आयोजन संस्था का सराहनीय प्रयास है । हमारे जनपद में संस्था का महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण का कार्य बहुत ही प्रभावी रूप से सामाजिक बदलाव के लिए किया जा रहा है ।
जिसका प्रभाव समाज में दिख रहा है । रुद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष /मजिस्ट्रेट बाल संरक्षण समिति मऊ ने भी अपने संबोधन में संस्था द्वारा जारी किशोरी सशक्तिकरण के प्रयास को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास संस्थान नारी एवं किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए एक लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से प्रयास कर रही है । जिसका प्रभाव अब समाज में दिखाई देने लगा है ।
किशोरियों अपने कार्य से समाज के लिए उदहारण प्रस्तुत कर रही है । अन्य वक्ताओं में विनिता पांडेय जी सदस्य बाल विकास एवं कल्याण समिति , वन स्टॉप सेंटर से संगीता जी , पूर्व नगर पालिक परिषद के चेयर मैन श्री अरशद जमाल जी, के नाम उल्लेखीय है ।
कार्यक्रम आयोजन संस्था की अर्शी फात्मा, फरहीन अब्बासी, तौहीद अब्बासी, डॉक्टर संतोष त्रिपाठी, साजिद, अमीर अहमद , अकील अहमद , वंदना सिंह, मीरा सिंह, आरती वर्मा, सुनीता ओझा , इंतजार अहमद, फैजान, सरोज पांडेय, खुशबू यादव, फेलो अंजली, सुमन , पूनम , कविता, निशा, शोभा, मनोज तिवारी, विमलेश तिवारी, पावन, आशा, नसरीन, सरिता , अरशद , एवं सैकड़ों वैलेंटियर्स ने सक्रिय सहभागिता की , कार्यक्रम का संचालन सुश्री अर्शी फात्मा , फरहीन , व तौहीद अब्बासी ने किया । संस्था के मुख्य कार्यकारी शमीम अब्बासी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन विजयी टीम को उपहार भेंट देकर किया गया । कबड्डी प्रथम विजेता मदर टेरेसा टीम, और उपविजेता कल्पना चावला टीम रही। दौड़ में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय निशा राजभर व तृतीय स्थान सपना कुमारी ने प्राप्त किया ।