गोंडा के रूद्र मंदिर में दिव्य व भव्य तरीके से मनाई गई दीपावली, प्रज्वलित किए गए दीप

रुदापुर मन्दिर में दीपाली पर्व पर ग्यारह सौ दीप प्रज्वल्लित किये गए।
By प्रदीप शुक्ला गोंडा
गोण्डा मुख्यालय से उत्तर में लगभग 22 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रुदापुर में सिद्ध हनुमान गढ़ी है, जो लगभग तीन सौ वर्ष पुरानी मानी जाती है, मान्यताओं के अनुसार जिसका अयोध्या से काफी गहरा संबंध रहा है विगत दो वर्षों से यहाँ पर दीपावली के पावन अवसर पर अयोध्या की भांति दीपोत्सव मनाया जाता है जिसमे समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों ने विधि पूर्वक एक साथ 1100 दीप प्रज्वलित कर एक, दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई दी है।
दिवाली के मौके पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया इतिहास रचा है । 12 लाख से अधिक दिए अयोध्या में प्रज्वलित किए गए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रात्रि विश्राम भी किया था। वही गोंडा, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज ,गोरखपुर ,देवरिया, मऊ, बहराइच ,अयोध्या ,अंबेडकर नगर, जौनपुर ,आजमगढ़, शाहगंज, बनारस, गाजीपुर के साथ पूर्वांचल के कई जिलों में दिव्य और भव्य तरीके से दीपावली त्यौहार को मनाया गया।
पूर्वांचल के इलाकों में लगातार दीपावली के त्यौहार को दिव्य तरीके से मनाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है मंदिरों में दीपावली के त्यौहार को मनाने के लिए काफी समय से तैयारियां रहती हैं अयोध्या आसपास के इलाकों में दीपावली के त्यौहार के मौके पर देश-विदेश के श्रद्धालु भी पहुंचने लगे हैं ।आने वाले दिनों में दीपावली का त्यौहार एक महापर्व के रूप में देखने को मिल सकता है
इस कार्यक्रम में मंशा राम, जिलाजीत, बाबा बलराम दास, बृजेश वर्मा, अनिल गौतम, रूपेंद्र गौतम, राममूर्ति वर्मा, पवन, विकास, अलोक, शंकर, सुरजीत, आशीष, शिवानंद, आनंद गुप्ता, दीपू, अमित, बंशीलाल सोनकर, राम फूल, लाला राम,श्रवण मौर्या, अनिल, दीपक, आनंद, प्रमोद, दिनेश, अनिल सहित बड़े, बुजर्ग, महिलाएं, बच्चों के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
दीपावली के इस पावन पर्व पर थाना धानेपुर में भी थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय की अगुवाई में महिला कांस्टेबलों द्वारा ग्यारह सौ दिए जला कर थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया।