डब्ल्यूएचओ ने चेताया 2022 फरवरी तक कोरोना से 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत, यूरोप में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा

यूरोप में एक बार फिर कोरोना 19 मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि 2022 के फरवरी महीने तक यूरोप में 5 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो सकती है इस तरह की आशंका जाहिर की गई है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है जिस तरह से लोग लापरवाही कर रहे हैं ऐसे कोरोना एक बार फिर बढ़ सकता है। आपको बता दें कि यूरोपियन कंट्री में पिछले हफ्ते अट्ठारह लाख मामले सामने आए हैं जो पिछले साल की तुलना में 6 फ़ीसदी अधिक है ।
जबकि 1 हफ्ते में कोरोनावायरस 24 हजार लोगों की मौत हुई है बीते हफ्ते की तुलना में या 12 फीसदी अधिक है। यूरोपियन कंट्री में एक लाख आबादी पर 192 सामने आ रहे हैं । जर्मनी में 1 दिन में 37120 में मामले आए हैं जबकि 154 की मौत हुई है।
वही ग्रीस ने अपनी चौकसी बढ़ाने का प्लान तैयार किया है वैक्सीन ना लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मगर जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में एक बार फिर चिंता का विषय बना हुआ है।
भारत की तुलना में यूरोप के देशों में टीकाकरण कम हुआ है जिसकी वजह से मरीज बढ़ रहे हैं दूसरी तरफ लापरवाही भी देखने को मिली है कोरोनावायरस के नियमों में राहत मिली थी उसकी वजह से आवागमन बढ़ा है ।
जिसकी वजह से लगातार एक देश से दूसरे देश से लोग आ रहे हैं जिससे मरीजों की तादाद बढ़ रही है दुनिया के अलग-अलग देशों से सैलानी पहुंच रहे हैं जिसके चलते नया प्लान तैयार किया गया है साथ ही ग्रीस सरकार ने आदेश दिया है कि बिना वैक्सीन ना लगाने वालों के खिलाफ टैक्स लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मगर इस तरह यूरोपियन कंट्री में कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है देखना होगा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 की क्या स्थिति रहती है लेकिन राहत की बात यह है अमेरिका की फाइजर कंपनी में कोविड की टेबलेट जारी करने का ऐलान किया। मरीजों को टेबलेट 90 फ़ीसदी राहत दे सकती है इस तरह का दावा किया गया है।