राम की पैड़ी नए घाट पर सम्पन्न हुआ हनुमंत जंजीरा व बंदी मोचन स्त्रोत पाठ ,विधायक की रिहाई के लिए हुआ पूजन

राम की पैड़ी नए घाट पर सम्पन्न हुआ हनुमंत जंजीरा व बंदी मोचन स्त्रोत पाठ ,विधायक की रिहाई के लिए हुआ पूजन
पंकज पांडे अयोध्या
जेल में निरुद्ध गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को संबल प्रदान करने एवं रिहाई के लिए हनुमंत जंजीरा एवं बंदी मोचन स्तोत्र का पाठ 11 वैदिक आचार्यों द्वारा तथा हनुमान साठिका का सामूहिक पाठ भालू बाबा जी के आश्रम राम की पैड़ी पर सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सन्तोष द्विवेदी व अंजनी ओझा ने देवी देवताओं का आह्वान किया।
पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया इस मौके पर तमाम शिक्षक शिक्षाविद मौजूद रहे ऐसी मान्यता है की हनुमंत जंजीरा एवं बंदी मोचन स्तुति का पाठ पाठ काफी महत्वपूर्ण माना जाता है सभी शुभचिंतकों पूरे विधि विधान के साथ विधायक की रिहाई के लिए पूजा अर्चना की ।कार्यक्रम का संचालन अरुण द्विवेदी ने किया अरुण द्विवेदी का कहना है कि विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की रिहाई के लिए सभी शुभचिंतकों ने हवन पूजन किया है और इस मौके पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए गणमान्य शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया है उन्होंने सभी अतिथियों का भी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार जताया।
11वैदिक अचार्यों के द्वारा हनुमत जंजीरा व बन्दीमोचन स्त्रोत का पाठ किया और साथ ही उपस्थित प्रबुद्ध समाज के महानुभावों ने हनुमान साठिका का पाठ किया उसके उपरांत सामूहिक रूप से हवन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक/व्यवस्थापक अरुण द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत पूज्य गिरीशपति त्रिपाठी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू भैया,चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिनेशकांत पाण्डेय,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा,कप्तान तिवारी,पूर्व जिलामंत्री संजय उपाध्याय,श्रीकांत द्विवेदी,अरविंद तिवारी,अनूप दुबे,प्रियाकांत,भरत तिवारी,हिमांशु मिश्रा,उपेन्द्र पांडे,सर्वदानंद पांडे,शिवसेंट्रल जू0हा0 स्कूल कुमारगंज के प्रधानाचार्य पांडे,कपिल पांडे,द्वारिकाधीश उपाध्याय,शशिधर द्विवेदी,सुधाकर पांडे, केके पाण्डेय,दिलीप तिवारी,पवन तिवारी, दिवाकर मिश्र,सुनील पाठक,महेंद्र तिवारी,लक्ष्मी प्रसाद तिवारी,आशुतोष मिश्रा अनुपम के साथ साथ सैंकड़ों की संख्या में सन्त-महंत व प्रबुद्धजन सम्मलित हुए।