उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस प्रदेश सरकार दे सकती है बड़ी सौगात, प्रदेश सरकार उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की होगी शुरुआत

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस प्रदेश सरकार दे सकती है बड़ी सौगात, प्रदेश सरकार उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की होगी शुरुआत
By दीपक नारंग
राज्य गठन के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दे सकती है जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था । हर साल 9 नवंबर को सरकार राज्य स्थापना दिवस के तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करती है।
मगर इस बार उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा 7 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 7 दिन तक उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिला स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में 9 नवंबर को 10:00 बजे रैतिक परेड का आयोजन होगा। जिसमें पुलिस जवान विभिन्न करतब दिखाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10:00 बजे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे कार्यक्रम का आयोजन 7 दिन तक चलेगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के विकास को लेकर प्रदेश सरकार ने कई बड़े फैसले किए हैं 9 नवंबर को कई योजनाओं की शुरुआत भी हो सकती है ।
प्रदेशवासियों को नई सौगात भी मिलेगी मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर आज भोज का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार राज्य स्थापना दिवस की तैयारी मुकम्मल कर चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 नवंबर को प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे जिसमें नई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य का गठन राज्य आंदोलनकारियों की शहादत के बाद हुआ था ऐसे में उत्तराखंड राज्य गठन को 21 साल पूरे हो चुके हैं । हाल के दिनों में ऋषिकेश आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था जब उत्तराखंड 25 साल का होगा तो इसकी दिशा और दशा काफी बेहतर होगी इसलिए उत्तराखंड को एक नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाना होगा। देखना होगा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार को देशवासियों को क्या सौगात देती है ?