दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की बैठक

दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की बैठक
By पंकज पांडेय
अयोध्या। डॉ॰ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में आज 08 नवम्बर, 2021 दिन सोमवार को सांय 4 बजे विश्वविद्यालय के 15 दिसम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बनी समिति के समन्वयकों के साथ कुलपति प्रो0 सिंह विस्तृत चर्चा की। कुलपति ने बताया कि 15 दिसम्बर को विश्वविद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है। सभी समिति कार्यो में शीघ्रता लाये। इसके साथ ही कुछ विभागों के परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया। जिससे गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची बन सके। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने स्वामी विवेकानंद सभागार को सुसज्जित करने का निर्देश प्रदान किया। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सफेद कुर्ते-पायजामें एवं सलवार समीज के साथ पीले रंग की सदरी भी रहेगी। दीक्षांत समारोह को देखते हुए परिक्रमा के बाद विश्वविद्यालय में प्रत्येक शनिवार को प्रातः स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 के के वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 मुकेश वर्मा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डाॅ0 राजेश सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।