क्या पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लेंगे संन्यास ? कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा मैं दूंगा लिस्ट ?

क्या पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लेंगे संन्यास ? कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा मैं दूंगा लिस्ट ?
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड में पत्रकार प्रेस वार्ता को संम्बोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर खनन को लेकर अनर्गल बयान दिया गया जबकि हरीश रावत जी द्वारा भाजपा सरकार में रोजगार को लेकर अनर्गल बयानबाजी की गयी, हरीश रावत को अब सन्यास ले लेना चाहिए।
कांग्रेस द्वारा हमारी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया गया है जबकि वर्तमान धामी सरकार द्वारा केवल 8 खनन पट्टटों को ही स्वीकृति दी गयी है जबकि हरीश रावत द्वारा अपनी सरकार के समय 157 खनन लोटस स्वीकृत किये गए थे। उनके कार्यकाल में एक महिला डीएफओ कल्याणी पर डम्फर चलाने का प्रयास किया गया वंही हरिद्वार आदि क्षेत्रों में अधिकारियों पर खनन माफियाओं द्वारा हमले किये गए। हमारी वर्तमान सरकार द्वारा स्वयं मेरे विभाग में ही लगभग साढ़े चार सौ व अन्य विभागों में कुल 6500 पदों पर भर्तियां की गयी है जबकि 7089 पदों में भर्ती प्रक्रिया जारी है।
कुल 17335 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया हो चुकी है अथवा जारी है। प्रदेश सरकार द्वारा लोकसेवा आयोग में ही 3400 भर्तियां की गयी है व 1458 पदों हेतु सरकार द्वारा आयोग को अध्याचन भेजा जा चुका है जल्द ही उसमें विज्ञप्ति जारी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार दिया गया है, नमामि गंगे योजना में लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है। हरीश रावत जी द्वारा अपनी बढ़ती उम्र के कारण ये बयान दिया गया है। जनसंख्या बढ़ने के कारण सभी लोगों को रोजगार दिया जाना संभव नही है इसलिए ही प्रधानमंत्री व भाजपा द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हरीश रावत द्वारा हमारी सरकार से रोजगार के मामले में 3200 लोगो की सूची जारी करने व सूची जारी न करने की दशा में राजनीति से सन्यास लेने का बयान दिया गया है, हरीश रावत मुझे कल समय व स्थान बताएं मै 3200 लोगों की लिस्ट लेकर उनके पास चले जाऊंगा, क्या फिर वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे ?
मीडिया द्वारा भाजपा नेताओं के हरीश रावत को टारगेट करने के सवाल के जवाब में कहा कि हरीश रावत देश के एकमात्र ऐसे नेता है जो मुख्यमंत्री रहते हुए 2 सीटो से चुनाव हारे है, हरीश रावत के कार्यकाल में खनन का नंगा नाच हुआ वंही वो डेनिस रावत के नाम से भी मशहूर रहे। हरीश रावत का आंख बंद करने वाला स्टिंग प्रदेश की जनता ने देखा है। इसलिए ही भाजपा नेताओं द्वारा उनका नाम लिया जा रहा है ?