बाल अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, बाल सेना सजग

बाल अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, बाल सेना सजग
प्रदीप शुक्ला
धानेपुर, गोंडा
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बग्गी रोड पांडे बाजार स्थित देहातीय इंटर कॉलेज देवरिया अलावल के बच्चों को चाइल्ड लाइन के सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव, देहाती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार द्विवेदी , थाना धानेपुर के हेड कांस्टेबल डी.एन सिंह के द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098 ,बाल श्रम एक अपराध है । कोविड-19 से संबंधित जानकारी को विस्तार पूर्वक बता कर बच्चों को जागरूक किया गया ।
बाल श्रम और बाल अपराध पर रोक लगाने की मद्देनजर केंद्र सरकार एक नए अभियान की शुरुआत की है महिला बाल विकास मंत्रालय इस दिशा में जन जागरूकता अभियान चला रहा है।
जिससे नाबालिक को उनके अधिकार के बारे में बताया जा सके । नाबालिग भी अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहें। इसको लेकर कदम उठाया जा रहा है । उस दिशा में एक जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें शिक्षक पुलिस एनजीओ के कार्यकर्ता शामिल रहे ।
आए दिन बाल अपराध की घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है ऐसे में बच्चों को सजग किया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि वे किस तरह से जागरूक रह सकते हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साइबर क्राईम के अपराध के साथ बाल अपराध में भी इजाफा हुआ है जिसको लेकर महिला बाल विकास मंत्रालय अभियान चला रहा है।
इसके अतिरिक्त सॉलिडेरिटी ऑफ द नेशन सोसाइटी 10/ 32 बहार बी सहारा स्टेट जानकीपुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश नामक संस्था के द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1098 से संबंधित पंपलेट भी वितरित किया गया।
इसके साथ ही साथ बच्चों के द्वारा पांडे बाजार एवं बग्गी रोड में रैली के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन के सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव, टीम मेंबर हीनारायनी देहाती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार द्विवेदी, अध्यापक श्री राजेश पांडे, श्री राजेश मौर्या, श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं थाना धानेपुर के हेड कांस्टेबल डी एन सिंह , हेड कांस्टेबल मुक्तेश्वर यादव मौके पर मौजूद रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।