दिवाली की 15 दिन तक चली धूम ,देव दिवाली पर भारी संख्या में जलाए गए दीप

दिवाली की 15 दिन तक चली धूम ,देव दिवाली पर भारी संख्या में जलाये गए दीप
अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज गाज़ीपुर बुनकर नगरी बहादुरगंज में देव दीपावली के अवसर पर मां चंडी धाम परिसर में 5001 दीपक जलाकर देव दीपावली दीप यज्ञ गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मां चंडी धाम परिसर में स्थित समस्त मंदिरों को दीपक से भव्य रूप से सजाया गया। वहीं परिसर में छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर अपनी कला को प्रस्तुत किया गया। देव दीपावली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि झांकी, मां चंडी शक्तिपीठ आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं।
यहां पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इस स्थान पर देव दीपावली का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया है, गायत्री विधि विधान से इस इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया जो काफी सराहनीय है उनका कहना है कि देव दीपावली एक पवित्र पर्व है कार्तिक मास में पूर्णिमा के दिन देवताओं को समर्पित दीपक के माध्यम से लोग पूजन पाठ करते हैं ।
अपने घर परिवार की मनोकामनाएं पूर्ण होने के लिए देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं कार्तिक मास में व्रत त्यौहार का काफी महत्व है आपने आयोजक समिति चंडी शक्तिपीठ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति काफी सराहनीय है ।
प्रति वर्ष इस कार्यक्रम को भव्य रूप देकर और भी विस्तार किया जाए उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गायत्री ।
शक्तिपीठ के टोली द्वारा प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को अपने अपने घरों में प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करने तथा तुलसी माता का पूजा करने एवं छोटे बड़ों का सम्मान करने की अपील की गई ।
देव दीपावली के मंच पर कोरोना योद्धा के रूप में समर्पित नगर के डॉक्टर अशोक राय स्वास्थ्य विभाग के दिनेश त्रिपाठी अनिता राय तथा प्रशासनिक विभाग के काशी मा बाद क्षेत्राधिकारी विजय आनंद साहि सहित कई लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह का सम्मान मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल लोगों में श्यामबिहारी वर्मा, सतीशचन्द गन मेकर, राजेश वर्मा, गिरीशचंद उर्फ़ निरंजन, अजय सेठ, कमलेश त्रिपाठी, अजय सिंह, कौशल त्रिपाठी, विंध्याचल प्रसाद, मनीष तिवारी, बृजलाल शर्मा, आशुतोष बर्नवाल, अनिता राय, कंचन गिरी, हरिशंकर राय, मनोज खरवार, रामाधार केसरी इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद निरंजन द्वारा किया गया और अंत में श्याम बिहारी वर्मा द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।