भाजपा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा शुरू, बैठक का दूसरा दिन आज, दावेदारों की बढ़ी धड़कनें

चुनाव प्रभारी ने की प्रबंधन समिति के साथ रोडमैप पर चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है । भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की आज बैठक होने जा रही है। आज दूसरे दिन की बैठक में पूरी रुद्रप्रयाग चमोली जिले के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी। जिसमें 2022 का रोडमैप तैयार होगा । कार्यकर्ताओं को किस तरह की जिम्मेदारी दी जा सकती है। चुनाव के मद्देनजर क्या रणनीति पार्टी को तैयार करना है । किस तरह से प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होनी है। 2022 में 60पार का जो लक्ष्य रखा है उसको कैसे पूरा किया जा सकता है इन तमाम बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में शिरकत करेंगे।
भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह , लॉकेट चटर्जी ने उतराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंच कर अलग अलग समूहों में चुनाव प्रबंधन से संदर्भित बनाई गई समितियों की बैठक ली। पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक में रोडमैप पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमो की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी और सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा करेंगे।
आज 11:30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी , दुष्यंत कुमार गौतम, आर पी सिंह, लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में लेंगे। त जोशी 12:30 से 2:00 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे। इसमें श्री प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहेंगे। व सायं 4:15 से 6:30 तक जोशी देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा सभी प्रभारी सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाये गए 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे।
जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है दावेदारों की धड़कन ए बढ़ती जा रही है सूत्रों का कहना है कि भाजपा सेटिंग विधायकों के तकरीबन 40 फ़ीसदी टिकट को काट सकती है ऐसे में युवा प्रत्याशियों को तहजीब मिल सकती है मगर जिस तरह से बैठकों का दौर शुरू हो चुका है ऐसे में दावेदारों की धड़कन में बढ़ती जा रही है आपको बता दें 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को 57 सीटें दी थी जिसमें से जबकि 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी लुढ़क गई थी।