राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिन तक उत्तराखंड में ,पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर, पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में की शिरकत
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय उत्तराखंड के भ्रमण पर आ चुके हैं आज सुबह जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया ।
राष्ट्रपति हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और नवनिर्मित परिसर के भवन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे ।
आज शाम को परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे 29 नवंबर को देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कल रामनाथ कोविंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। ऋषिकेश हरिद्वार में उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए पतंजलि संस्थान के प्रवक्ता एसके तिजारेवाला का कहना है कि राष्ट्रपति रामनाथ को भी दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया है पहले दीक्षांत समारोह में रामनाथ कोविंद ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की है।
उनका कहना है कि यह अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है जब कोई स्टूडेंट्स बेहतर नंबर लाने व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया इसी से वह अपने आदर्श परिवार की स्थापना करता है अपने जीवन में आदर्शों को लेकर वह चलता है ।
अपनी परिजनों को भी आदर्श बनाने की सीख देता है उनका कहना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिस सादगी और सौहार्द के साथ छात्र-छात्राओं स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की है इससे स्टूडेंट अभिभूत है ।
डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि यह दिन उनके जीवन का गौरवशाली दिन है जब उन्हें देश के प्रथम नागरिक से दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने का मौका मिला है उनका कहना है कि अपने जीवन में आदर्शों को लेकर वे आगे बढ़ेंगे और बेहतर नागरिक बनकर देश की सेवा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण है पर्यटन विभाग भी उन्हें उत्तराखंड के पर्यटन को लेकर एक पुस्तक भेंट करेगा।