प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई घंटे तक रहेंगे देहरादून में आज क्या करेंगे प्रधानमंत्री

आज PM नरेंद्र मोदी ढाई घंटे तक रहेंगे देहरादून में आज क्या करेंगे प्रधानमंत्री
By दीपक नारंग
पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरे महीने आज राजधानी देहरादून का भ्रमण होने जा रहा है । जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आज देहरादून वासियों को बड़ी सौगात भी देंगे।
तकरीबन ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
जिसमें तकरीबन 25000 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे । इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पदाधिकारी भी शामिल होंगे । भाजपा ने आज की रैली में सवा लाख कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया है मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून हरिद्वार दिल्ली हाईवे का शिलान्यास करेंगे देहरादून हरिद्वार रिंग रोड का शिलान्यास होगा। इसी तरह से दिल्ली देहरादून कॉरिडर का भी शिलान्यास का कार्यक्रम किया जाएगा लखवाड जल विद्युत परियोजना का भी शुभारंभ होगा और देहरादून में एक कल्चरल क्लब का शिलान्यास किया जाएगा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून आना कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है
एक नजर डालते हैं आज के राजनीतिक मायने पर
गढ़वाल की 41 कुमाऊ की 29 विधानसभा सीटों को लेकर 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है देहरादून में 10 हरिद्वार की सभी विधानसभाओं के साथ टिहरी पौड़ी चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी की विधानसभा से कार्यकर्ता आज की महारैली में शामिल होंगे ।
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गढ़वाल में काफी सीटों पर कब्जा किया था और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी गढ़वाल की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा की नजर है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 जीतने का लक्ष्य रखा है 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 70 में से 57 सीटों पर कब्जा किया था ।
जबकि कांग्रेस पार्टी 11 सीटों पर लुढ़क गई थी दो निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे थे और इस तरह से भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी। मगर 5 साल में भाजपा ने प्रदेश को तीन मुख्यमंत्री दिए हैं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उसके चेहरे पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा जा रहा है ऐसे में भाजपा युवा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उत्साहित नजर आ रही है।