उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ आगाज युवाओं को मिला बेहतर कैरियर

उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ आगाज युवाओं को मिला बेहतर कैरियर
ब्यूरो रिपोर्ट
17वीं उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 4 दिसंबर से शुरू हुआ है। 5 दिसंबर को उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन गढ़वाल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।गढ़वाल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव आदित्य बड़थ्वाल का कहना है कि इससे पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में युवाओं को काफी सहयोग मिलेगा ।
अपने बेहतर भविष्य को बना सकेंगे उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के एक मंच पर आने से युवाओं को काफी फायदा मिलेगा उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा आईपीएस आईजी विजिलेंस है जो लगातार युवाओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहते हैं ।
एसोसिएशन के महासचिव फैजल अहमद का कहना है कि जिस तरह से एक संयुक्त प्रयास किया जा रहा है इससे पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं को काफी फायदा मिलेगा । इसके लिए दोनों एसोसिएशन का आभार भी जताया है।
17 वीं उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन 8 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था।
इस मौके पर पावर लिफ्टिंग के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया तकरीबन 200 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे ।
26 दिसंबर को जूनियर नेशनल चैंपियनशिप बीकानेर राजस्थान व 24 जनवरी को सीनियर नेशनल चैंपियनशिप मंगलूर कर्नाटक के साथ आयोजित किया जाएगा।