रा0इ0का0 चौनघाट में सम्पन हुआ तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण

रा0इ0का0 चौनघाट में सम्पन हुआ तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण
By सोहन सिंह
संकुल संसाधन केंद्र चौनघाट जनपद चमोली में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) से जुड़े अभिभावकों और शिक्षकों को सामुदायिक सहभागिता का चतुर्थ चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 02 दिसम्बर से 04 दिसम्बर 2021 तक सम्पन हुआ। रा0इ0का0 चौनघाट के प्रधानाचार्य/ नोडल अधिकारी एम0एस0 राणा ने शिक्षा के विकास के लिए समुदाय की भूमिका तथा सी0आर0सी0 एम0 एस0 नेगी ने छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए घर और स्कूल एक-दूसरे के पूरक पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि शैक्षिक प्रगति के लिए दोनों जगह अच्छे वातावरण की जरूरत है।
प्रशिक्षण में विविध जानकारी मास्टर ट्रेनर जे0एस0 नेगी तथा एस0एस0 रावत द्वारा दी गई। इस प्रशिक्षण में संकुल के सभी 13 विद्यालयों के एस0एम0सी0 सचिवों,अध्यक्षों एवमं सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया।
प्रथम दिवस पर नोडल अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया इसके बाद सभी का परिचय कराया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान, विधालय अनुदान, निशुल्क पुस्तक एवं गणवेश वितरण, नई शिक्षा नीति 2020 एवम एस0एम0सी0 की सरंचना कार्य दायित्यों पर प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय दिवस पर बालिका शिक्षा एवमं इसके प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं,शालाशिद्धि, सुपर 100 कार्यक्रम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण दिया गया ।
अंतिम दिवस पर साइवर क्राइम, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, प्रधानमंत्री पौषण व शक्ति निर्माण योजना, बाल संरक्षण, स्कूल मैपिंग, समावेशी व समेकित शिक्षा, अनुशासन, शैक्षिक उन्यन तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, विद्यालय विकास योजना का निर्माण, एस0एम0सी0 सदस्यों के साथ चर्चा परिचर्चा तथा ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक एवं बोधगम्य बनाने के लिए राज्य परियोजना निदेशालय, समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा निर्मित चार विभिन्न विषयों गोपाल स्कूल जाएगा, घुट्टी और चाय समोसा, राजकीय विद्यालय मेरा गौरव वीडियो भी प्रदर्शित किये गए एवमं सभी सदस्यों से फीडबैक लिया गया। जिसमें ग्राम प्रधान रमणी, ग्राम प्रधान पडेरगाव एवमं एस0 एम0 सी0 के सभी सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण में प्राप्त नई सूचनाओं से अवगत कराने पर विभाग की इस पहल की सराहना की गयी।