रूस के साथ लड़ाकू विमानों का रक्षा सौदा आज मोदी और चीन के बीच होगी शिखर वार्ता

रूस के साथ लड़ाकू विमानों का रक्षा सौदा आज मोदी और चीन के बीच होगी शिखर वार्ता
ब्यूरो रिपोर्ट
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस के राष्ट्रपति की मीटिंग होगी नए दौर में भारत और रूस के रिश्ते को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही रक्षा मसौदे पर भी आज मुहर लग सकती है।
आधुनिक लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर भारत सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की शिखर बैठक में रूसी रक्षा कंपनियों के वाणिज्यिक प्रस्ताव का एजेंडा भी शामिल है ।
mig-29 सुखी एमकेआई विमानों को खरीदने का प्लान तैयार किया गया है वायु सेना में पहले ही मिग 29 विमानों के आधुनिकीकरण का सौदा होगा दोनों देशों के बीच पर लगभग 22000 करोड रुपए की रक्षा मसौदा होना है।
रक्षा मंत्रालय की खरीद परिषद डीएसी की बैठक में सेना के लिए इस खरीद पर पहले ही सहमति हो चुकी है तकनीकी अध्ययन रिपोर्ट पर प्रारंभिक बैठक भी हो चुकी है मोदी पुतिन की शिखर वार्ता के बाद डीएपी की इस मसौदे को लेकर मंजूरी मिल सकती है ।
रूसी रक्षा कंपनियों के समूह जैसे सेंट्रल सर्विस सार मिलिट्री टेक्निकल कॉरपोरेशन कहा जाता है । कमर्शियल प्रपोजल भी पहले ही आ चुका है लड़ाकू विमानों के अलावा रूस के साथ कामोव में से हेलीकॉप्टर की खरीद का भी चर्चा अंतिम दौर में है आपको बता दें कि सेना के लिए 135 वायु सेना के लिए 65 हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे इसमें 60 कामोव 226 हेलीकॉप्टर तैयार हो चुके हैं।
रूस का भारत और का रिश्ता काफी पुराना है ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड और उसी रोजटैक्स कारपोरेशन द्वारा रशियन हेलीकॉप्टर मिलकर भारत में रक्षा यंत्रों का निर्माण करेंगे ।150 हजार करोड़ रुपए का होगा रूस से हवाई हमला रोधी मिसाइल खरीदने का भी प्लान तैयार हो चुका है एक लाख मिसाइल का चयन भी सेना ने किया है । जिससे लड़ाकू विमानों हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से भी दागा जा सकेगा।
इसे भारत में भी बनाया जाएगा इसके लिए दूसरी कंपनियां भारत डायनामिक्स को तकनीकी जानकारी शेयर करेंगी ।