सीडीएस बिपिन रावत के गांव से कौन-कौन दिल्ली हुआ रवाना, श्रद्धांजलि में कब होंगे शामिल

सीडीएस बिपिन रावत के गांव से कौन-कौन दिल्ली हुआ रवाना, श्रद्धांजलि में कब होंगे शामिल
Ground zero reporting
सीडीएस बिपिन रावत के गांव से उनकी श्रद्धांजलि में शामिल होने के लिए कुल 3 सदस्य रवाना हुए हैं। सीडीएस बिपिन रावत का गांव उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बिरमोली ग्राम सभा के सैण गांव के रहने वाले थे। जहां से कुल 3 सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं ।
सीडीएस बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह ग्राम प्रधान के पति रविंदर और उनके चाचा की बेटे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं आज दिन में दिल्ली पहुंचेंगे। सीडीएस की श्रद्धांजलि में शामिल होंगे ।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली ग्राम सभा सैण गांव के रहने वाले थे उस गांव में कुल 3 परिवार का गांव हैं जिसमें से 2 परिवार के सदस्य पहले ही पलायन कर चुके हैं अब उस गांव में महज जनरल बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रहते हैं जो खेती बाड़ी का काम और उस गांव में केवल वीरान पड़े घर ही नजर आते हैं।
सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका का का पार्थिव शरीर दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा कल शाम को 7:20 पर पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे और उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी । परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस भी बधाया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल ही दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ कई अन्य जनप्रतिनिधियों के दिल्ली पहुंचने की खबर है । उत्तराखंड के पौडी जिले के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी । आज भी कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
2018 में जनरल बिपिन रावत अपने गांव आए थे और गांव में घर बनाने की इच्छा जाहिर की थी वही देहरादून में भी उनका आवास बन रहा है उत्तराखंड की पलायन जैसी समस्याओं को लेकर वह हमेशा गंभीर रहे और सभी सरकारों से पलायन पर प्लान बनाने के लिए मंत्रणा करते थे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से दिल्ली के लिए दोपहर में रवाना होंगे वह भी दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे बताया जा रहा है कि दिल्ली में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका का आज शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा।