कैटरीना कैफ के हल्दी की रस्म से शादी तक photo देखे

कैटरीना कैफ ने शादी के कई फोटोग्राफ्स को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें शादी की रस्म के पहले की फोटोग्राफ है।
ब्यूरो रिपोर्ट
इस मौके पर रिश्तेदारों के साथ उनके दोस्त और कई मेहमान भी मौजूद रहे मगर फोटोग्राफ्स में उन्होंने किसी का कोई भी फोटो शेयर नहीं किया
शादी के मंडप को भी बखूबी सजाया गया गुलाब और दूसरे फूलों से फिल्मी अंदाज में मंडप को बनाया गया है फोटोग्राफ में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से मंडप की तैयारी की गई।
शादी को एक इवेंट का रूप दिया गया जिसमें मेहमान और दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं मगर मंडप को सफेद फूलों और दूधिया कलर के रंग से जगमगाता दिखाई दिया
आप देख सकते हैं कैटरीना कैफ ने इस तरह से वरमाला विक्की को पहनाई और वह पूरी तरह से नतमस्तक रहे इस मौके पर उनका कोई भी दोस्त नजर नहीं आया
पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोह का आयोजन किया गया
नैसर्गिक सौंदर्य के साथ रस्में हुई
साथ साथ चले मेहमान
सतरंगी छटा