कई प्रतिभाओं को किया सम्मानित,

कई प्रतिभाओं को किया सम्मानित ,
अकील अहमद
डॉक्टर अनिल राय और मास्टर शमीम अहमद ने बढ़ाया बहादुरगंज कस्बे का मान बहादुरगंज गाज़ीपुर कहा जाता है कि “सपने उन्ही के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती है”
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है”
ये पंक्तियां बहादुरगंज कस्बे के दो बुजुर्ग हस्तियों के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है जिन्होंने इस साल यूपी मास्टर्स एथलेटिक मीट सन 2021 की प्रतियोगिता में मऊ जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए यूपी लेबल पर बस्ती जनपद में आयोजित यूपी मास्टर्स एथलेटिक मीट सन 2021में बहादुरगंज कस्बे डॉक्टर अनिल राय ने हैमर थ्रो में प्रथम जबकि मास्टर शमीम अहमद ने तीसरा स्थान प्राप्त करके बहादुरगंज कस्बे का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यूपी मास्टर्स एथलेटिक मीट सन 2021 में बहदुरगंज कस्बे के बांका ख़ास ग्राम निवासी डॉक्टर अनिल राय ने हैमर थ्रो में प्रथम जबकि बहादुरगंज कस्बे के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला नई बस्ती निवासी मास्टर शमीम अहमद ने शॉट ऑउट में तीसरा स्थान प्राप्त करके बहादुरगंज कस्बे का मान बढ़ाया है। इस क्रम में जब इन दोनों प्रतिभागियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य प्रौढ़ावस्था को प्राप्त कर चुके लोगों को ज्यादा से ज्यादा क्रियाशील करना है
साथ ही साथ युवा पीढ़ी को भी यह संदेश देना है कि वह भी आज के वर्तमान परिवेश में मोबाइल पर गेम न खेलकर मैदान में आकर अपना पसीना बहाये जिससे कि उसके अंदर ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का संचार हो सके और वह अपने परिवार तथा गांव एवं समाज वह देश की सेवा कर सके क्योंकि एक स्वस्थ युवा ही समाज देश तथा अपने परिवार के काम आ सकता है जबकि मास्टर शमीम अहमद ने कहा कि इस तरह का आयोजन हम अवकाश प्राप्त कर चुके शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए एक सुनहरा अवसर है कि हम लोग खेलकूद तथा नियमित व्यायाम के जरिए अपने आप को फिट एवं स्वस्थ रख सके जिससे कि हम अपने घर तथा परिवार और समाज की सेवा कर सके उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग मोबाइल पर काम की चीजें देखकर लाभ उठाएं जबकि अपने आप को रखने के लिए हम सबको प्रतिदिन कसरत करने और मैदान में जाकर पसीना बहाने की आवश्यकता है जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ रह सकें उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय नियमित व्यायाम तथा संयमित खानपान को दिया।
इस अवसर पर बहादुरगंज के शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के लोगों ने हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दीं तथा युवाओं को उनसे सीख लेने को कहा।
उनको मुबारकबाद देने वालों में अब्दुल वहीद अंसारी, निरंजन शर्मा, डॉ इकबाल अंसारी, रईस अंसारी सभासद, लालू शर्मा, नूरुल हक़, राहुल तिवारी, फैजान खान, साजिद सिपाही, हसीब अंसारी शाकिर खान इत्यादि लोग शामिल थे।