उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का दिवसीय होगा महाअधिवेशन कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का दिवसीय होगा महाअधिवेशन कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह करेंगे शिरकत
By पंकज पांडे लखनऊ
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 41 वां अधिवेशन 15-16 दिसंबर को लखनऊ के गांधी परिक्षागृह में आयोजित किया जाएगा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष राममूर्ति यादव ने साउथ एशिया 24 7 को बताया कि अधिवेशन में प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा ।
चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 2 दिन चलने वाले महा अधिवेशन में संघ के मांगों के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा।
उनका कहना है कि कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर महा अधिवेशन में शिरकत करेंगे छत्रपाल सिंह गंगवार अति विशिष्ट के तौर पर शिरकत करेंगे ।
मुकुल सिंह राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भी शिरकत करेंगे आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी मुकुल सिंह उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं मनोज कुमार सिंह अपर सचिव राजस्व विभाग को भी आमंत्रित किया गया है ।
राजस्व विभाग के सचिव मनीषा रणवीर प्रसाद महेंद्र सिंह विशेष सचिव रीना सिंह स्टाफ ऑफिसर को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि महा अधिवेशन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है इस अधिवेशन में संघ की मांगों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी । साथ ही आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल पर भी बातचीत की जाएगी ।
आपको बता दें कि जमीनों का परिसीमन शुरू किया गया है उत्तर प्रदेश सरकार भी जमीनों के परिसीमन में ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है ऐसे में बदलते वक्त के साथ आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल जरूरी होता जा रहा है ।
ऐसे में उनका कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार मंथन किया जाएगा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के महाअधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लेखपाल भी शिरकत करेंगे।