पूर्वांचल के कई ब्राह्मण चेहरे सपा में शामिल

पूर्वांचल के कई ब्राह्मण चेहरे सपा में शामिल
पंकज पांडेय
लखनऊ।
2022 के विधानसभा चुनाव के पहले तमाम दलों के नेताओं का मन भी डोलने लगा है समाजवादी पार्टी की सरकार बनने को लेकर जहां कयास लगाई जा रहेंव5 हैं वहीं और दर्जनों की तादाद में ब्राह्मण चेहरे के नेता भी सपा का दामन थाम रहे हैं लखनऊ में हुए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी ने किन्नर पायल को समाजवादी पार्टी के किन्नर बैंक का अध्यक्ष बनाया है ।
BSP विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद कुशल तिवारीnने सपा जॉइन की। करनैलगंज से BSP प्रत्याशी रहे *संतोष तिवारी* भी सपा में शामिल हो गए है।पूर्व विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने भी सपा जॉइन की।खलीलाबाद से BJP विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे* भी सपा जॉइन की। कुशीनगर से BJP सांसद के भतीजे भी सपा जॉइन करेंगे ।अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडे सपा में शामिल हो गए है।
2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा ने 325 सीट हासिल की थी जबकि बसपा 19 समाजवादी पार्टी 47 सीट पर लुढ़क गई थी ऐसे में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा कर रही है और जिस तरह से लगातार भाजपा सपा कांग्रेस पार्टी के दामन छोड़ रहे हैं इससे साफ होता है कि 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोचक होगा ।