लेखपालों का जल्द होगा प्रमोशन ,राजस्व मंत्री ने दिया आश्वासन ,सरकार जल्द करेगी बड़ा फैसला

लेखपालों का जल्द होगा प्रमोशन ,राजस्व मंत्री ने दिया आश्वासन ,सरकार जल्द करेगी बड़ा फैसला।
By सुभाष पटेल
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 41 वां अधिवेशन लखनऊ के गांधी परिक्षागृह में आयोजित किया गया
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष राममूर्ति यादव ने साउथ एशिया 24 7 को बताया अधिवेशन में लेखपाल की मांगों और उनके समस्याओं के बारे में चर्चा की गई ।
खासतौर से कोविड 19 के दौरान जिस तरह से लेखपालों ने काम किया है उसके बारे में चर्चा की गई । उनका कहना है कि इस मौके पर मंडल में तबादले होने को लेकर भी सरकार के सामने अपना पक्ष रखा गया।
इस मौके पर प्रमोशन ,वेतन विसंगति कैडर रिव्यू के साथ में रात्रि विश्राम की बाध्यता को समाप्त करने जैसे मसले पर चर्चा की गई । उनका का उनका कहना है कि सरकार को इस दिशा में भी कदम उठाने की जरूरत है ।
जिस तरह से लेखपाल अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं ऐसे में उनकी मांगों के बारे में भी विचार करने की जरूरत है। उन्होंने उनका कहना है कि खसरा और खतौनी को अभी कंप्यूटरीकरण का भी अधिकार लेखपालों को भी मिलना चाहिए क्योंकि इससे काश्तकारों को भी काफी फायदा पहुंचेगा और उनकी समस्याओं का निदान हो सकेगा।
राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने प्रदेश के कई जिलों का निरीक्षण किया है लेखपाल संघ ने जो भी मांगे रखी है उससे भी रूबरू हुए हैं उनका कहना है कि प्रदेश सरकार जल्द ही 2000 लेखपाल के प्रमोशन की प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है डीपीसी की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में जल्द ही उनका प्रमोशन भी हो जाएगा।
उनका कहना है कि लेखपाल के सामने कई तरह की समस्याएं रहती है दूसरे जिलों में अपने कार्यों का निर्वहन करने की वजह से वह अपने नहीं जा पाते हैं शादी जैसे कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो पाते हैं ऐसे में उनकी समस्याओं को भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है ।और जल्द ही सरकार फैसला करेगी और इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।
लेखपाल संघ के महामंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिस तरह से संघ ने अपनी बातों को रखा है उम्मीद की जा रही कि आने वाले दिनों में सरकार बड़ा फैसला करेगी उनका कहना है कि राजस्व मंत्री के आश्वासन पर उन्हें भरोसा है कि सरकार लेखपालों के पक्ष में बड़ा फैसला करेगी।
चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 2 दिन चलने वाले महा अधिवेशन में संघ के मांगों के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा
मुकुल सिंह राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भी शिरकत किया आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी मुकुल सिंह उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हैं मनोज कुमार सिंह अपर सचिव राजस्व विभाग को भी आमंत्रित किया गया है ।