Omicron Alert 31 दिसंबर तक लगाई गई धारा 144 ,सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी रोक

Omicron Alert 31 दिसंबर तक लगाई गई धारा 144 ,सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी रोक
ब्यूरो रिपोर्ट
ओमीक्रोन के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी है साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है ।
शॉपिंग मॉल दुकान कांप्लेक्स में आने वालों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी कर दिया गया है और मास्क लगाने के लिए सख्ती रखी जा रही है महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों के महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है। नए साल और क्रिसमस के कार्यक्रम के चलते सरकार ने धारा 144 लगा दी है।
इससे बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा मुंबई में अकेले 28 को ओमीक्रोन के मामले आए हैं जिसके मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है ।
मुंबई में कोविड-19 से अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ऐसे में महाराष्ट्र सरकार फूंक फूंक कर कदम उठा रही है जिस तरह से देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे है ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है
खासतौर से पुलिस प्रशासन अब बिना मास्क के चलने वाले लोगों के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू की है जगह-जगह सड़कों पर पुलिस प्रशासन जहां चेकिंग कर रहा है।
वहीं लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है सबसे महत्वपूर्ण बात है नई वैरीअंट को लेकर जिस जिस तरह से चौकसी बढ़ती जा रही है । ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है ।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जहां सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों सार्वजनिक कार्यक्रमों पूरी सावधानी रखने की बात कही है ।
देखना होगा जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उस पर रोकथाम को लेकर आखिर सरकार आने वाले दिनों में और क्या सख्त कदम उठाती है क्योंकि ओमीक्रोन के बारे में अभी जो जानकारी डब्ल्यूएचओ ने दी है उसके मुताबिक संक्रमण दर डेल्टा प्लस से अधिक है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।