सपा की विजय रैली देखिये LIVE चुनाव के पहले सरगर्मी तेज

चुनाव के पहले विजय रैली विपक्ष उठा रहा है सवाल देखिए अखिलेश यादव को लाइव
ब्यूरो रिपोर्ट
2022 के विधानसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। सत्ताधारी भाजपा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को कराने में बिजी है तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी प्रदेश में विजय रैली निकाल रही है सबसे बड़ी बात यह कि अभी चुनाव हुआ नहीं मगर रैली का नाम विजय रैली दिया गया है ऐसे में कई राजनीतिक दल सवाल भी उठा रहे है । बसपा सुप्रीमो मायावती भी तंज कस चुकी है कि सपा के कार्यकर्ता और चुनाव के पहले ही विजय जुलूस मना रहे हैं जनता सब देख रही है।
2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी केवल 46 सीट हासिल हुई थी और भाजपा गठबंधन को 325 सीटें मिली। कांग्रेस दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाई थी ऐसे में एक बार फिर से विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है राजनीतिक दल चुनावी मोड में है सत्ताधारी भाजपा के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी सपा बसपा और दूसरी क्षेत्रीय दल भी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं।
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं उनका कहना है कि जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है ऐसे जनता त्रस्त खा चुकी है और अब एक बार फिर जनता 2022 में सत्ता परिवर्तन चाहती है फिलहाल जिस तरह से सत्ताधारी भाजपा में काम किया है उसे राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि कानून व्यवस्था के मामले में सत्ताधारी भाजपा ने बेहतर काम किया है संगठित गिरोह और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार काफी हद तक कामयाब हुई है।
मगर जिस तरह का उत्तर प्रदेश में अपराध है ऐसे में अभी भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे उनके गिरोह को नेस्तनाबूद किया जा सके ऐसे में देखना होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में कौन दल जीतने में कामयाब होता है ?