चमोली के घाट ब्लॉक का नाम अब नंदा नगर से जाना जाएगा

चमोली के घाट ब्लॉक का नाम बदला नंदा नगर से जाना जाएगा
सोहन सिंह घाट (नन्दा नगर) चमोली
उत्तराखंड के चमोली जिले के घाट ब्लॉक का नाम अब नंदा नगर के नाम से जाना जाएगा काफी समय से स्थानीय लोग कार्ड ब्लॉक का नाम बदलने की मांग कर रहे थे ।
उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की भाग 3 अध्याय 9 की धारा (1) 50 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने चमोली जिले के घाट ब्लॉक का नाम बदलकर नंदा नगर के रूप में परिवर्तित किए हैं ।फिलहाल घाट ब्लॉक का नाम 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी माना जाएगा। स्थानीय लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे घाट का नाम बदलने पर स्थानीय लोगों ने सरकार का भी आभार जताया है हमारे संवाददाता सोहन सिंह के मुताबिक स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है और नाम बदलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है।
सचिव नितिन झा ने आदेश जारी किया है जिसमें घाट का नाम बदलने का डिटेल दिया गया है आपको बता दें कि चमोली जिले का घाट ब्लॉक अब नंदा नगर से जाना जाएगा नंदा नगर का नाम 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो जाएगा।
आपको बता दें कि नंदा नगर के पीछे पौराणिक कथा भी छिपी है हर 12 साल पर नंदा राजजात यात्रा का आयोजन किया जाता है जो बेदनी बुग्याल से होते हुए रूपकुंड के आगे तक जाती है जहां पर खाडु को छोड़ा जाता है एक पौराणिक कथा के मुताबिक नंदा देवी की डोली भी निकलती है और साक्षात देवी का दर्शन भी श्रद्धालुओं को देखने को मिलता है।
जगह-जगह से नंदा राज जात यात्रा गुजरती है ऐसे में घाट का नाम बदल कर नंदा नगर रखना पौराणिक कथा के मुताबिक बेहतर हैं । साथ ही स्थानीय लोगों की मांग भी रही है जिसको सरकार ने पूरा किया है ।
नंदा राज जात यात्रा एक ऐतिहासिक व पौराणिक यात्रा होती है जो पद मार्ग से होकर गुजरती है जिस का जगह-जगह स्वागत किया जाता है और लोग अपने मनोकामना के मुताबिक पूजा अर्चना भी करते हैं। यह अपने आप में एक अद्भुत यात्रा होती है जो दुर्गम क्षेत्रों से होकर गुजरती है ऐसे मे घाट का नाम नंदा नगर रखना काफी उपयुक्त माना जा रहा है जिस पर आम लोग भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।