पुलिस महकमे में डिप्टी एसपी Dy sp के बड़े पैमाने पर हुए तबादले transfer list देखिये

पुलिस महकमे में डिप्टी एसपी के बड़े पैमाने पर हुए तबादले,transfer list 2021 देखिये
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर डिप्टी एसपी के तबादले हुए हैं पुलिस मुख्यालय ने तीन लिस्ट जारी की है पहली लिस्ट में 17 दूसरी में 11 व तीसरी में 5 डिप्टी एसपी का नाम शामिल है इसमें प्रशिक्षित डिप्टी एसपी भी शामिल है देहरादून के सीओ सदर शिखर चंद साल का तबादला हरिद्वार किया गया है इसी तरह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों के डिप्टी एसपी के तबादले किए गए हैं देखिए पूरी लिस्ट।