Covid 19 Alert ओमीक्रोन को लेकर यूपी में स्वास्थ्य कर्मचारियों की आज से छुट्टी रद्द, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट ,कहाँ कितने मरीज ?

ओमी क्रोन को लेकर यूपी में स्वास्थ्य कर्मचारियों की आज से छुट्टी रद्द, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ देहरादून दिल्ली मुंबई
देश में लगातार नए वैरीअंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते जहां महाराष्ट्र सरकार मुंबई में धारा 144 लगा चुकी है और सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आज से अपने स्वास्थ्य के कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द करने का फैसला किया है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पतालों में नए वैरीअंट के लिए अलग से बेड बनाने की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नए वैरीअट को लेकर सतर्कता बरत रही है ।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जिस तरह से नए वैरीअंट का खतरा बढ़ रहा है उसके चलते स्वास्थ्य अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही अस्पतालों में अतिरिक्त बेड बनाने की भी प्लानिंग चल रही है जिससे नए वेरिएंट के मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके नए वेरिएंट की रोकथाम को लेकर सभी एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 86 मामले मिले हैं जबकि मुंबई में 11 सौ से अधिक मरीज मिले हैं जिसमें से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि उत्तराखंड में कोविड-19 के 25 मामले मिले हैं और अभी भी 165 मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।
वहीं दिल्ली में कोविड-19 के जिस तरह से खतरे बड़े हैं उसके चलते दिल्ली सरकार भी एहतियात के तौर पर कदम उठा रही है उत्तराखंड यूपी महाराष्ट्र दिल्ली केरल तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी नए वैरीअंट को लेकर चौकसी तेज हो गई है ।
फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि नए वैरीअंट को लेकर सभी को सजग रहने की जरूरत है और नए वैरीअंट को हल्के में लेने की कोई भी हिमाकत ना करें क्योंकि जिस तरह से खतरा बढ़ रहा है ऐसे में सभी को चौकसी बरतने की जरूरत है।