जलभराव समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन

जलभराव समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
लंढौरा। जैनपुर झंझेड़ी में जलभराव समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार निवर्तमान प्रधान से इस समस्या के निस्तारण किए जाने की मांग की जा चुकी है। मगर कुछ नही हो रहा हैं।
जैनपुर झंझेड़ी के लोगों का कहना है कि गांव से निकासी का पानी नाले से होकर तालाब में जाता था। आरोप है कि तालाब की भूमि पर कुछ ने अतिक्रमण कर निर्माण कर लिये है। जिसके चलते नाले होकर जाने वाला पानी रास्तो में भरा रहता है।
बारिश होने पर तो ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस संबंध में निवर्तमान प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की गई। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इस समस्या के निस्तारण की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में कुलबीर सिंह, सुखबीर, सुमित, अमन, सन्नी, टिंकू, मोनी, नथथल, अजय, मदन, कुसुम, आरती, बेबी, गीता, सुशीला, ऋतु, सावित्री आदि शामिल रहे।