प्रदेश में 19 आज मिले 44 नए मरीज, रहिये सावधान

उत्तराखंड में कोविड-19 के आज 44 नए मरीज प्रदेश में आये हैं
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
44 मरीज सामने आए हैं पिछले 1 हफ्ते से मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । पूरे प्रदेश में 227 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है
आज 28 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं जबकि आज 44 नए मरीज सामने आए हैं इस तरह से पूरे प्रदेश में 227 हो गए है
मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है आने जाने वालों की निगरानी की जा रही है लोगों से कोविड के बिहेवियर अपनाने के लिए अपील की गई ।
फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग फिर से नई प्लानिंग बनाने में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को कोविड को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं आम लोगों से भी अपील की गई है वे गाइडलाइंस का पालन करें । ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की भी मॉनिटरिंग कर रहा है विदेश से आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग हो रही है । ओमी क्रोन की सुरक्षा को लेकर कदम उठाया जा रहा है।
फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में सरकार एहतियात के तौर पर कदम उठा रही है 2022 का विधानसभा चुनाव भी होना है प्रदेश में बड़ी रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा जनसभाएं भी होंगी और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह से चुनावी रैलियां की जाएंगी मगर बड़ा सवाल यही है कि अगर इतनी भीड़ भाड़ इकट्ठा होती है तो खतरा बन सकता है ऐसे में सरकार एहतियात के तौर पर हर कदम उठा रही है ताकि आम लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो अब देखना होगा सरकार क्या कदम उठाती है