होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ की पत्नी का हुआ निधन ,शोक की लहर

होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ की पत्नी का हुआ निधन ,शोक की लहर
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। नगर के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अशोक राय की धर्मपत्नी का निधन अचानक शनिवार को हो गया। जिससे उनके परिजनों और संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की जानकारी होने पर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि असामयिक मौत से पूरे परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर परिवार के लोगों को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉक्टर जय प्रकाश राय, डॉ श्रीकांत गुप्ता, डॉ शैलेश सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र, कुमार सतीशचंद्र गन मेकर, श्याम बिहारी वर्मा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्रनाथ राय, गिरीश चंद निरंजन, धीरज तिवारी,जफर अंसारी, धनंजय कुमार, बंशीराम पवन राय, पप्पू राय अजय सेठ तौहीद अब्बासी, विपिन राय, मनोज तिवारी, इत्यादि सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर गंगा नदी के तट पर किया। मुखाग्नि डॉक्टर अशोक राय ने दी।