निजी क्लीनिक खोलने पर लोगों ने बताया जताई ,खुशी चिकित्सक का किया स्वागत

निजी क्लीनिक खोलने पर लोगों ने बताया जताई ,खुशी चिकित्सक का किया स्वागत
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाजीपुर बुनकर नगरी बहादुरगंज में भी युवा प्रतिभाओं ने नित नए नए आयाम स्थापित करने अपने कदम तेजी के साथ बढ़ाने लगे हैं।
इसी क्रम में कस्बे के प्रतिष्ठित शैक्षिक घराने हकीम मोहम्मद सईद के पौत्र नदीम अहमद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बी यू एम एस और एम डी की डिग्री हासिल करके चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रखा और अपना एक निजी क्लीनिक खोलकर बहादुरगंज कस्बे की सेवा में समर्पित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के नगर क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित बड़ी ईदगाह के बगल में एच एम एस हेल्थ एंड वेलनेस क्लिनिक का रविवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें फ्री मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प लगाकर सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें फ्री में दवा दी गई। जिसमें अधिकतर मरीज पेट, दांत, सांस के थे।
कुल मिलाकर 200 महिला तथा पुरुष का चेक अप किया । एमडी डॉ एहतेशाम खान ने कहा कि अभी कोरोनावायरस गया नहीं है तीसरी लहर को देखते हुए आप सब लोग खुद को सुरक्षित रखें,तथा अपने परिवार एवं समाज और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित करें।
मास्क का प्रयोग करें,तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, सर्द मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल करें तथा परिवारों को भी गर्म पानी पीने की सलाह दें, ठंड के मौसम में अपने परिवार के बच्चों को विशेष ध्यान देने और उन्हें सुरक्षित रखने को की सलाह दी।
इस अवसर पर एमडी डॉक्टर नदीम अहमद, डॉक्टर शाहनवाज, शगुफ्ता जबीं, डॉक्टर मुकर्रम, मुसाब सिद्दीकी, गिरीश चंद निरंजन, अरविंद प्रजापति,डॉक्टर वाजिद जावेद खान, अंजर कमाल एडवोकेट, योगेंद्र यादव एडवोकेट, मुफ्ती अनवर अली, डॉक्टर मुर्तुजा, परवेज जमाल, गोपाल यादव,अफजाल अंसारी, अरविंद वर्मा, डॉ अबुल्लैस, मास्टर मोजीब, डॉक्टर सुब्बा यादव, शाहिद अली आदि मौजूद रहे।