चमोली में भी 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की हुई शुरुआत अभिभावकों ने जताई खुशी

चमोली में भी 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की हुई शुरुआत अभिभावकों ने जताई खुशी
सोहन सिंह चमोली
DM हिमांशु खुराना ने राइका गोपेश्वर में 15 से 18 साल के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का आज राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमा रावत, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, महेश देवराड़ी, विपिन कुमार, उदय सिंह रावत ,नवीन प्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे। टीकाकरण का कार्य डॉक्टर कुसुम पंखोली के देखरेख में एएनम श्रीमती मंजू रानी रावत के द्वारा किया गया।
जिले में कुमारी वैष्णवी को कोविड की पहली डोज लगी। पहले दिन 5377 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 15 से 18 के वे बच्चे जिनका जन्म जनवरी 2008 से पहले हुआ है ।
उनका टीकाकरण किया जा रहा है। सभी से इसका प्रचार प्रसार करने की अपील की ताकि बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण हो सके। सभी नागरिकों, पर्यटकों को सोशल डिस्टेशिंग तथा मास्क पहनने का अनुरोध किया और बताया कि बाहर से आने वालों की जनपद बार्डर पर कोविड सर्टिफिकेट जांच व रेण्डम टेस्टिंग की जा रही है।
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 628 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि 1 हफ्ते में टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा सभी पात्र बच्चो का टीकाकरण कर दिया जाएगा मुख्यमंत्री का कहना है कि 10 जनवरी से बूस्टर डोज की शुरुआत की जाएगी ।
पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है अलग-अलग जिलों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है जिससे टीकाकरण के अभियान को निर्धारित वक्त में पूरा किया जा सके। पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान को लेकर जागरूकता भी देखने को मिल रही है अभिभावक भी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार प्रदेशवासियों की सेहत को लेकर गंभीरता पूर्वक काम कर रही है।