देहरादून की रैली के बाद दिल्ली Delhi CM Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना ,संक्रमित देहरादून में हड़कंप

देहरादून की रैली के बाद दिल्ली Delhi CM Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना ,संक्रमित देहरादून में हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी में हड़कंप राजधानी देहरादून में 3 जनवरी को एक बड़ी सभा का आम आदमी पार्टी ने आयोजन किया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।
सभा को अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया आज सुबह दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्होंने ट्वीट में कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उन्हें खुद को आइसोलेट कर आना चाहिए । अपनी जांच करानी चाहिए।
आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था इस मौके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी आए थे।
मगर मंच से मीडिया कर्मियों को तकरीबन 100 फीट की दूरी पर रखा गया था ज्यादातर मीडिया कर्मी अरविंद केजरीवाल के पास नहीं पहुंचे थे सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अरविंद केजरीवाल की रैली को कवर किया गया था मगर कुछ मीडिया कर्मी भी अरविंद केजरीवाल के कार के पीछे भी भागते नजर आए थे और उन लोगों से बातचीत भी की थी जो अरविंद केजरीवाल के पास बैठे थे इसमें अरविंद केजरीवाल से मिलने वाले नेताओं से भी मीडिया कर्मियों ने बातचीत की थी।
ऐसे में संक्रमण की रोकथाम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है फिलहाल आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल 189 मामले सामने आए हैं ।जिसमें देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर पड़ी जैसे क्षेत्रों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इशारा किया है कि अगर संख्या इसी तरह से और बढ़ती है तो नई गाइडलाइंस को भी जारी किया जा सकता है औपचारिक तौर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की सरकार कोविड 19 की रोकथाम को लेकर सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।