Big breaking UP में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड 1 दिन में मिले 3121 मरीज सरकार ने लगाई पाबंदी

यूपी में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड 1 दिन में मिले 3121 मरीज सरकार ने लगाई पाबंदी
By पंकज पांडेय
यूपी के 3 शहरों में पाबंदियां बढ़ेगी।
लखनऊ नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना एक्टिव मरीज 1000 से ज्यादा हो गए है अब रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। होटल और रेस्टोरेंट 50% की क्षमता के साथ खुलेंगे। शादियों में सिर्फ 100 मेहमान शामिल हो सकेंगे। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे 2019 के मरीजों के चलते उत्तर प्रदेश सरकार 16 जनवरी तक पहले ही दसवीं क्लास तक के स्कूलों को बंद कर चुकी है पूरे प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है अब शादियों में सिर्फ 100 मेहमान शामिल हो सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 3121 केस मिले है
लखनऊ में एटीएस के 11 कमांडो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।एटीएस कमांडो के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते हेड क्वार्टर में भी चौकसी बढ़ा दी गई है आने जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों जवानों की जांच की जा रही है और कोविड-19 लाइन का कड़ाई के साथ पालन करने के निर्देश दिए गए हैं फिलहाल 1 दिन में 3121 के आने की वजह से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 मरीजों को लेकर चौकसी बरती जा रही है।
मथुरा प्रशासन ने कोविड-19 लेकर बढ़ाई चौकसी
बढ़ते कोरोना के चलते मथुरा जिला प्रशासन सख्त हो गया हैं।मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पाबंदियां बढ़ाई गई हैं।श्रद्धालु बिना RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट के मंदिर में नहीं जा सकेंगे । देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोविड19 के मरीजों के चलते मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। फिलहाल जिस तरह से लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में सभी जगह संक्रमण न फैले उसके मद्देनजर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अब सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया हैंमेदांता और केजीएमयू के बाद अब लोकबंधु अस्पताल में भी कोरोना की दस्तक हो गई हैं। लोक बंधु अस्पताल में 3 डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए है