UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, बच्चों ने वैक्सीन को लेकर दिखाया उत्साह

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, बच्चों ने वैक्सीन को लेकर दिखाया उत्साह
अकील अहमद
बहादुरगंज गाजीपुर
ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव के बीच टीकाकरण अभियान में बच्चों ने टीकाकरण करवाने हेतु जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है आज बहादुरगंज के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गांधी मेमोरियल इण्टर कॉलेज में बच्चों ने बड़ी उत्सुकता देखने को मिली ।
छात्रों ने कहा कि हम सबको बिना डर के वैक्सीन लगवानी चाहिए क्योंकि बिना वैक्सीन लगवाए हम लोग कोरोना को परास्त नहीं कर पाएंगे।
सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करना चाहिए। विद्यालय के प्रतिष्ठित अध्यापक रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
हम लोग वैक्सीन लगवा कर अपना और अपने बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम कर सकते हैं ताकि उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की आसुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल बरोड़ा में भी छात्रों में वैक्सीन के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। जहां बच्चों ने स्वंय। वैक्सीन लगवाई और लोगों से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाने की अपील की ।
उन्होंने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उसने बच्चों के स्वास्थ के बारे में सोचकर इतना बड़ा कदम उठाया। विद्यालय के अध्यापक डॉक्टर आरबी दुबे में कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन कराने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिसकी हम हृदय की गहराइयों से प्रशंसा करते हैं और लोगों को अपील करते हैं किवे इस कार्य में सरकार का सहयोग करके अपना तथा अपने राष्ट्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 3121 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है प्रदेश सरकार लगातार आम लोगों से कोविड 19 की गाइडलाइंस पालन करने की अपील कर रही है जिससे लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।