उत्तराखंड में कोविड-19 सक्रिय मरीज हुए 2022, बढ़ी चौकसी

उत्तराखंड में कोविड-19 सक्रिय मरीज हुए 2022, बढ़ी चौकसी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटे में 814 कोविड-19 मरीज मिले हैं इसी तरह से पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2022 हो गई है जबकि 147 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौटे हैं प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है 5.59 फ़ीसदी पॉजिटिविटी की रिपोर्ट आ रही है ।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है उत्तराखंड दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए rt-pcr डबल डोज के सर्टिफिकेट कोई जरूरी किया गया है वहीं सरकार ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसका पालन 9 जनवरी से किया जाएगा सभी 12वीं क्लास तक के स्कूल को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है सबसे महत्वपूर्ण बात यही है के होटल रेस्टोरेंट स्टेडियम में केवल 50% फीसदी के साथ संचालन की अनुमति दी गई है।