Uttrakhand big breaking कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8000 के पार

Uttrakhand big breaking कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8000 के पार
Bureau report
प्रदेश में कोविड 19 के आज 2915मरीज मिले हैं जबकि 3मरीजों की मौत हो गई है आज 1335 मरीज डिस्चार्ज हुए है पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीज 8018 हो गए है प्रदेश में गोविंद 19 के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टेस्टिंग बढ़ा दिया है पूरे प्रदेश में तकरीबन 29 हजार से अधिक सैंपल का प्रबंध की रिपोर्ट आना बाकी है।