UPTET की परीक्षा 23 जनवरी को होगी अभ्यर्थी UP परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगे फ्री में यात्रा

UPTET की परीक्षा 23 जनवरी को होगी अभ्यर्थी यूपी परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगे फ्री में यात्रा
Dr Priyanka Pandey
23 जनवरी को प्रदेश में UPTET की परीक्षा होगी,13 जनवरी से अभ्यर्थी आज से प्रवेश डाऊनलोड कर सकते है। Updeled.gov.in पर प्रवेश पत्र मिलेगा।सुबह 10 से 12:30 दोपहर 2:30 से 5 दो पाली में परीक्षा होगी। 28 नवंबर को पेपर आउट के चलते परीक्षा निरस्त हो गई थी।अभ्यर्थी सरकारी बसों में फ्री यात्रा कर सकेगें।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश में 13 लाख 52हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन UPTET 2022 के लिए कराया है जो प्राइमरी स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि 8 लाख 93 हजार अभ्यर्थी अपर प्राइमरी की परीक्षा में शामिल होंगे ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 नवंबर को होने वाली परीक्षा को उस वक्त रद्द कर दिया था जब परीक्षा शुरू होने के पहले ही परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया में वायरल होने लगे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उत्तर प्रदेश की सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया। मामले की जांच शुरू की गई परीक्षा पेपर लीक कराने के मामले में यूपी पुलिस ने कार्रवाई की कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पश्चिमी उत्तर प्रदेश गाजिया बाद,नोएडा आसपास के इलाकों में भी छानबीन की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस स्तर पर परीक्षा में गड़बड़ी देखने को मिलेगी उस स्तर से कार्रवाई की एक बार फिर 23 जनवरी को परीक्षा होने जा रही है जिसमें तकरीबन 20 लाखअभ्यर्थी शामिल होंगे दो पाली में परीक्षा की जाएगी परीक्षा को लेकर यूपी सरकार ने पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिया है।
28 नवंबर को होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी अपने पैसे से परीक्षा केंद्र पहुंचे थे ऐसे में सरकार ने इस बार की परीक्षा को फ्री में कराने का फैसला किया है यानी आने जाने वाले अभ्यर्थियों को बसों में टिकट नहीं लेना होगा प्रवेश पत्र दिखाकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंच सकेंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग की जिसके बाद फैसला किया गया अभ्यर्थी अब आसानी से परीक्षा केंद्र फ्री में पहुंच सकेंगे उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए किसी भी स्तर पर हीला हवाली सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।