कोविड 19 – स्कूलों को लेकर उत्तराखंड सरकार ने दिए नए आदेश

कोविड 19 – स्कूलों को लेकर उत्तराखंड सरकार ने दिए नए आदेश
ब्यूरो रिपोर्ट
कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 7 जनवरी को 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे लगातार कोविड 19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही हैं ऐसे में आज 16 जनवरी को सरकार के आदेश का समय समाप्त हो रहा था संयुक्त सचिव ने आज एक नया आदेश जारी किया है जिसके मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक 1 से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
संयुक्त सचिव के आदेश के मुताबिक अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रहेगा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन चलती रहेगी राजधानी देहरादून में लगातार कोविड 19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है इसके मद्देनजर सरकार ने फैसला किया है फिलहाल कोविड-19 के मरीजों की तादाद के मुताबिक ही सरकार अगला कोई कदम उठा सकती है
जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में अग्रिम आदेशों तक फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है संयुक्त सचिव ने डीजी एजुकेशन को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि स्कूलों में पठन-पाठन का काम ऑनलाइन तरीके से जारी रखा जाए।
आपको बता दें कि कोविड-19 के पहले और दूसरे चरण में जिस तरह से स्कूलों को बंद रखा गया था और स्कूल बंद होने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी उसी तर्ज पर फिर से ऑनलाइन पढ़ाई रखने के निर्देश दिए गए हैं जिस तरह से पठन-पाठन का काम ऑनलाइन तरीके से चल रहा है आगे भी इसी तरह से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ।
उत्तराखंड दिल्ली उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र के साथ कई राज्यों में इसी तरह की नीति अपनाई गई है छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है सबसे महत्वपूर्ण बात है कि देहरादून में रोजाना 1000 से लेकर डेढ़ हजार तक नए मरीज आ रहे हैं ऐसे में सरकार किसी तरह से कोविड-19 को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है और छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे ।