Uttrakhand पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित,रहो सावधान

पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित,रहो सावधान
ब्यूरो रिपोर्ट
कल शाम से तेज बुखार होने पर आज मैंने अपना कोविड जाँच करवायी जो पॉजिटिव आयी है कल शाम से ही मैंने मिलना जुलना बन्द कर दिया था, फिर भी मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं, मैं आइसोलेट हूँ।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) January 16, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कुरौना संक्रमित हुए हैं उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कल शाम से उन्हें तेज बुखार हुआ उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके जानकारी दी हैं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
और उनके संपर्क में आने वाले लोगों से उन्होंने अपील की है उन्हें भी आइसोलेट करना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए आपको बता दें कि लगातार उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।