Global Green Award: पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतेंद्र सिंह भंडारी, ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से हुए सम्मानित

Global Green Award: पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतेंद्र सिंह भंडारी, ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से हुए सम्मानित
By सोहन सिंह
राज्य के होनहार वाशिंदे आज अपनी प्रतिभा के दम पर चहुंओर छाए हुए हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान सख्सियत से रूबरू कराने जा रहे हैं जो ना केवल नौनिहालों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भर रहे हैं बल्कि पर्यावरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाज को भी जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं।
जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से Uttarakhand के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात सतेंद्र भंडारी की, जिन्हें लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से सम्मिलित किया गया है।
उनके इस सम्मान से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
सतेंद्र सिंह भण्डारी शिक्षक एवम पर्यावरण प्रेमी है उनका कहना है कि विद्यालय को आनन्दालय बनाने हेतु मैंने विद्यालय को सर्वप्रथम साढ़े सात नाली जमीन निशुल्क एवम शुल्क सहित उपलब्ध करवाई ।
जिसमें विद्यालय भवन अतिरिक्त कक्षा कक्ष किचन कम स्टोर बनवाया। बच्चों को खेलने हेतु झूला सीसा मच्छली का तालाब मधुमक्खी पालन बागवानी 20 हजार पौधों की नर्सरी जैविक कूड़ादान अजैविक कूड़ादान नव प्रवेशी बच्चों के नाम से फलदार, छायादार और शोभादार पौधे लगवाये बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करवाने हेतु 4 कंप्यूटर, 1 लैपटॉप, एक प्रिंटर और इन्वर्टर आधुनिक खेल सामग्री उपलब्ध करवायी।
पाठ्य सहगामी शिक्षण सामग्री खेल सामग्री प्रार्थना सभा के सभी उपकरण बच्चों को खेलने के आधुनिक सामग्री साइकिलें गिनतारा आदि शिक्षण उपयोगी सामग्री उपलब्ध करायी।
साथ ही विद्यालय में बच्चों को प्राथमिक स्तर से हीआधुनिक शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण शिक्षा रोजगारपरक शिक्षा व्यवहारिक शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से बागवानी फलोत्पादन मालू के पत्तों से पत्तल व दोनों का निर्माण खजूर की टहनियों से झाड़ू निर्माण फुलों व पत्तियों से गुलदस्तों का निर्माण रिंगाल की टोकरियों व कन्ड़ों का निर्माण का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित किया। उनका कहना हैं कि बच्चों में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य के कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं ताकि बच्चे भी बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के साथ प्रकृति और समाज में एक उत्कृष्ट काम कर सकें।