प्रदेश में कोरोना के 4 मरीजों की हुई मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना के 4 मरीजों की हुई मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार के पार
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है आज पूरे प्रदेश में 3295 कोविड-19 के नए मरीज मिले जबकि चार कोविड-19 के मरीजों की मौत हो गई है और इसी के साथ प्रदेश में कोविड19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 18196 हो गई है ।
लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है जबकि पूरे प्रदेश में 2067 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं अभी 32 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिस तरह से लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है उसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी तक नई गाइडलाइंस भी जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की भी चेकिंग की जा रही है आशा रोड़ी पर भी पुलिस जवान चेकिंग करते हैं साथ ही ऐसे लोग जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं उनकी मेडिकल जांच भी कराई जा रही है मगर जिस तरह के हालात बने हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है ।
प्रदेश के 1 से लेकर 12 तक के क्लास के स्कूल को अग्रिम आदेशों तक बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन इंतजाम किया गया है।
इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक जिम होटल के साथ दूसरे कार्यक्रमों में क्षमता से 50 फ़ीसदी कम की संख्या में कार्यक्रम को आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए जबकि शादी और अंतिम संस्कार में क्षमता से कुल 50 से भी कम संख्या में लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी गई है।
लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं निर्वाचन आयोग प्रदेश में रैलियों रोड शो और जन सभाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है।
22 जनवरी तक इसी तरह से प्रतिबंध रहेगा आपको बता दें कि 21 जनवरी से प्रदेश में नॉमिनेशन की भी प्रक्रिया शुरू हो रही है जो 28 जनवरी तक चलेगी इस तरह से चुनाव की तैयारी चल रही है दूसरी तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है।