UP election 2022 चुनाव के चलते धारा 144 लागू, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शान्ति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स का रूट मार्च
चुनाव के दृष्टिगत ग़ाज़ीपुर में धारा 144 लागू
सीओ विजय आनंद शाही के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन, मास्क अनिवार्य…..चौकी प्रभारी
एक स्थान पर 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी
सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क के प्रयोग पर बल
बहादुरगंज गाजीपुर
अकील अहमद
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से लय में दिखाई दे रहा है । सीओ विजय आनंद शाही के नेतृत्व में बहादुरगंज नगर पंचायत में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया।
फ्लैग मार्च गांधी मेमोरियल से चलकर बहादुरगंज के स्टेट बैंक, चंडिका स्थान, बस स्टॉप, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य बाजार होते हुए गन फैक्ट्री, दक्खिन मोहल्ला, शाही मस्ज़िद, रहमानी मस्जिद, पुल वाली मस्जिद, मुख्य बाजार,सब्जी मंडी, पुलिस चौकी, पठान टोली, छावनी , डकीनगंज, पुरानीगंज समेत कई मोहल्लों में भ्रमण करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान बहादुरगंज चौकी प्रभारी सुनील दुबे ने लाउडस्पीकर से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर ज़िले में धारा 144 लागू की गई है, इस दौरान कोई भी व्यक्ति 4 से अधिक संख्या में इकट्ठा हुआ तो उसपर सख्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें, बिना मास्क के अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, और शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। जो भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
जनपद में आगामी विधानसभा के आखिरी चरण में होने वाले 7 मार्च के चुनाव में बिना डर भय के साथ अपने अपने अपने मतों का प्रयोग अवश्य रूप से करें, जो कोई भी व्यक्ति किसी को भी डराने या धमकाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें ।
जिससे की समय रहते उसकी ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर उपज़िलाधिकारी कमलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनन्द शाही, कोतवाल रामाश्रय राय , चौकी प्रभारी सुनील कुमार दुबे सहित भारी मात्रा में पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ साथ अपने हमराहियों के साथ इस रूट मार्च के दौरान मौजूद रहे ।