अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज 27 फरवरी को होना है मतदान

अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज 27 फरवरी को होना है मतदान
By पंकज पांडे अयोध्या
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सत्तारूढ़ भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी सपा कांग्रेस बसपा के साथ दूसरे राजनीतिक दल अपने अपने चुनावी मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में है ।
5 साल में सत्तारूढ़ भाजपा ने कानून व्यवस्था के साथ उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को लेकर जो काम किया है उसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा चुनावी मैदान में है ।
समाजवादी विकास को लेकर सपा भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा की चुनावी धार काफी कमजोर नजर आ रही है फिर भी बसपा भी चुनावी मैदान में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर अलग दावे कर रही है।
मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि उत्तर प्रदेश में बुनियादी विकास के नाम पर चुनाव कम जातिवादी सोच पर ज्यादा लड़ा जा रहा है प्रत्याशी नाकाम हो, अक्षम हो प्रदेश के विकास के लिए कोई सोच ना हो, मगर अगर अपनी जाति का है तो वोट उसी को दिया जाएगा ऐसी सोच से उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं है।
ऐसे में शिक्षित मतदाताओं से ये उम्मीद की जा सकती है कि उत्तर प्रदेश को बेहतर राज्य बनाने के लिए जातिवादी सोच से ऊपर उठकर मतदान करना होगा तभी प्रदेश का समग्र विकास संभव है अगर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी जातिवादी सोच खत्म नहीं होगी तो तो उच्च शिक्षा का क्या महत्व है।
चुनावी बिगुल बज उठा है आचार-संहिता भी प्रदेश में लागू हो गयी है। अयोध्या जनपद के पांच विधानसभाओं में सबसे चर्चित विधानसभा गोसाईगंज की हम बात करते हैं।
इस नवीन विधानसभा सीट से आज तक दो बाहुबली विधायक बने हैं पूर्व में अयोध्या विधानसभा से चुनाव लडने का मौका मिला । 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी अपनादल एलायंस के टिकट पर बाहुबली विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू 89हजार586वोट पाकर जीते थे।
तब उन्हों सपा के मौजूदा बाहुबली विधायक अभय सिंह को 11620 वोट के अन्तराल से शिकस्त दी थी।
मालूम हो कि यही इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू वर्ष 2007के चुनाव में अयोध्या विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लडे थे वे 52हजार752वोट उन्हें मिले थे और अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह से लगभग 6हजार के अन्तराल से शिकस्त खाए थे।
2012में गोशाईंगंज विधानसभा से अभय सिंह ने सपा के टिकट पर चुनाव लडकर मौजूदा विधायक जो कि उस समय बसपा के प्रत्याशी थे को शिकस्त दी थी।
अभय सिंह 2002 में अयोध्या विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडा था व इन्हें बीजेपी के तत्कालीन विधायक लल्लू सिंह ने शिकस्त दी थी। इसी अयोध्या विधान सभा से वर्तमान बीजेपी विधायक बेद प्रकाश गुप्ता भी 2002 में सपा के टिकट पर व 2012 के चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लडे तीसरे स्थान पर रहे।
मौजूदा समय में गोशाईंगंज विधान सभा के वर्तमान बीजेपी अपनादल गठबंधन के बाहुबली बिधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू एक मामले में जेल में निरुद्ध हैं उसी मामले में जेल में निरुद्ध दो अन्य की जमानत कोर्ट ने दे दी है परन्तु इनकी जमानत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
चुनावी बिगुल बज चुका है इनके शुभ चिंतक जनों ने सोशल मीडिया पर विधायक गोशाईंगंज इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू व उनकी पत्नी आरती तिवारी के नाम से जोर शोर से प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। चूंकि खब्बू तिवारी ब्रहमण चेहरे के रुप में उभर कर आए हैं ।
ऐसे में देखना यह है कि प्रार्टी उन्हें या उनकी पत्नी आरती तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाती है या फिर कोई नया चेहरा लाकर दांव खेलती है ?