Uttrakhand भाजपा ने किन सीटों तय किये उम्मीदवार सूत्र ,देखिए सकीट लिस्ट

Uttrakhand भाजपा ने किन सीटों तय किये उम्मीदवार: सूत्र ,देखिए सकीट लिस्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का चयन कर लिया है। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर सीटों पर एक ही दावेदारों का नाम सामने आया है। जिन सीटों पर दो या तीन दावेदारों ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है उन तीनों सीटों पर रायशुमारी का दौर जारी है ।आपको बता दे कि किन सीटों पर अभी तक आम सहमति बनी है।
खटीमा से पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार से मदन कौशिक
हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद
राजपुर से खजान दास/ रविंद्र कटारिया
रायपुर से उमेश शर्मा काऊ प्रधान
डोईवाला से त्रिवेंद्र सिंह रावत
ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल
नरेंद्र नगर से सुबोध/ उनियाल ओम गोपाल रावत
श्रीनगर से धन सिंह रावत
प्रताप नगर से धन सिंह नेगी
पुरोला से राजकुमार
चकराता से मधु चौहान /रामशरण नौटियाल
विकासनगर से मुन्ना चौहान/ कुलदीप कुमार
सहसपुर से सहदेव पुंडीर/ नवीन ठाकुर
कोटद्वार पर सस्पेन्स बरकरार है बद्रीनाथ से महेंद्रभट्ट
केदारनाथ से शैला रानी
काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा केबेटे/ राम मल्होत्रा
बाजपुर से राजेश कुमार
भीमताल से राम सिंह केड़ा
पिथौरागढ़ से चंद्रा पंत
डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल
रुद्रपुर से शिवअरोरा /राजकुमार ठुकराल
सितारगंज से सौरभ बहुगुणा
रानीखेत से कैलाश चंद
गदरपुर से अरविंद पांडे
हल्द्वानी से सुरेश /—–
चंपावत से राजेंद्र भंडारी
सोमेश्वर से रेखा आर्य
लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत
मसूरी से गणेश जोशी
धनोल्टी से प्रीतम पंवार
धर्मपुर से विनोद चमोली
खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा सीटों के बंटवारे में परेशानी का सबक हरिद्वार जिला बना हुआ है। जिसमें झबरेड़ा से देशराज का नाम सबसे आगे हैं जबकि भगवानपुर पिरान कलियर रानीपुर लक्सर जैसी सीटों से रायशुमारी का दौर चल रहा है भाजपा अपने विधायकों के 10 से 12 विधायकों की टिकट को काट सकती है और अब नैनीताल सरिता आर्य को भी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है इसी तरह से भाजपा उन तमाम सीटों पर विचार मंथन कर रही है जिन पर दो से तीन दावेदार आ रहे हैं।