कांग्रेस पार्टी ने ज्योति रौतेला को बनाया उत्तराखंड महिला कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी ने ज्योति रौतेला को बनाया उत्तराखंड महिला कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष
ब्यूरो रिपोर्ट
2022 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है लैंसडाउन से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाांई को टिकट देने के बाद नया प्लान शुरू कर दिया है ।
अनुकृति गुसाईं के टिकट देने के बाद कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से विरोध के स्वर उठ रहे थे उसको समाप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने ज्योति रौतेला को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है ।
काशीपुर विधानसभा से दावेदारी कर रही अलका पाल को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन को बड़ी जिम्मेदारी दी है उन्हें कांग्रेस पार्टी के महिला प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह से भागीरथी बिष्ट और आशा मनोरमा शर्मा को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर सबसे ज्यादा दावेदार सामने आए थे इससे कांग्रेस पार्टी में बगावती तेवर देखने को मिल रहा था ऐसे में बड़ा बदलाव करते हुए कांग्रेस पार्टी ने ज्योति रौतेला को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में दावेदार के तौर पर कुल 478 कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी ऐसे में कांग्रेस पार्टी उन कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में जिम्मेदारी सौंप रही है जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है ।
वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि संगठन में फेरबदल को टिकट बंटवारे से नहीं देखना चाहिए संगठन को मजबूत करने की दिशा में पार्टी लगातार कदम उठा रही है।
आपको बता दें कि नरेंद्र नगर विधानसभा सीट के प्रमुख दावेदार ओम गोपाल रावत ने भाजपा को अलविदा करके कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नरेंद्र नगर से प्रत्याशी घोषित किया है।