ढिंढोरा पीटा गया बड़ी सौगात का, सड़क पर लग रहा पैच

ढिंढोरा पीटा गया बड़ी सौगात का, सड़क पर लग रहा पैच
By Pradeep Shukla
धानेपुर, गोंडा
विधान सभा मेहनौन के भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने 30 नवम्बर 2021 को अपने फेस बुक एकाउंट से मेहनौन को बहुत बड़ी सौगात दिए जाने की जानकारी साझा करते लिखा कि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विधान सभा को सात सड़कों की सौगात मिली है।
किन्तु दो माह के बाद 27 जनवरी 2022 में देखा गया कि लिस्ट के दूसरे नम्बर की सड़क धानेपुर, विश्वम्भरपुर से होते हुए पारासराय को जाने वाली अत्यंत ज़र्ज़र सड़क पर पैच लगाने का काम चल रहा है।
सड़क निर्माण के इस कार्य को देख कर स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा की जा रही है, क्या प्रदेश की सरकार ने यही बड़ी सौगात दी थी, 11 किलो मीटर की इस सड़क पर सफर करना इतना कष्टदायी होने के बावजूद इस सड़क पर पैच लगवाने के इस काम से लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
वहीं जब इस सड़क के निर्माण की वास्तविक रूप रेखा जानने के लिए विभाग से अधिशाषी अभियन्ता से जानकारी ली गयी तो उन्होंने भी यही बताया कि उस सड़क पर केवल पैच लगने की स्वीकृति मिली है जिसे पूरा काराया जा रहा है।