उत्तराखंड की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक बाजपुर व यमकेश्वर में सबसे कम प्रत्याशी चुनावी मैदान में

उत्तराखंड की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक बाजपुर व यमकेश्वर में सबसे कम प्रत्याशी चुनावी मैदान में
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होने जा रहा है । प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं।
आज पूरे प्रदेश में प्रशासन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पत्रों की जांच करेगा इस तरह से 2 दिन का वक्त प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए भी मिलेगा।
मगर सबसे बड़ी बात है कि 70 सीटों के लिए 750 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जो चुनाव लड़ना चाहते हैं। उत्तरकाशी में 27 चमोली में 34 रुद्रप्रयाग में 27 टिहरी में 44 देहरादून में 144 हरिद्वार में 131 पौड़ी में 57 पिथौरागढ़ में 32 बागेश्वर में 20 अल्मोड़ा में 57 चंपावत में 16 उधम सिंह नगर में 89 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे है।
आपको बता दें कि 28 जनवरी को कुल 302 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं इस तरह से पूरे प्रदेश में 750 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव मे अपनी किस्मत आजमाने के लिए ताल ठोक रहे हैं।
सबसे बड़ी बात है कि राजधानी देहरादून के धर्मपुर विधानसभा सीट से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है जबकि डोईवाला से 19 और सबसे कम उधम सिंह नगर की बाजपुर विधानसभा से केवल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह से यमकेश्वर से भी केवल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
जबकि ज्यादातर सीटों पर 7 से लेकर 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है निर्वाचन आयोग के कार्यालय से जारी आंकड़े के मुताबिक पूरे प्रदेश में 750 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ।
अब ऐसे में देखना होगा कि नामांकन नाम वापसी तक कुल कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहते हैं इस बार सत्तारूढ़ भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी बसपा और यूकेडी के साथ कई राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं ।
भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी और सपा जैसे दलों ने प्रदेश की 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं प्रदेश की 82 लाख से अधिक मतदाता 14 फरवरी को मतदान करेंगे और नई सरकार बनाएंगे फिलहाल आपको बता दें कि 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।