असमर्थ शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी ना लगाने को लेकर शिक्षक संघ ने लिखा पत्र

असमर्थ शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी ना लगाने को लेकर शिक्षक संघ ने लिखा पत्र
By पंकज पांडेय अयोध्या
जिला अधिकारी व सीडोओ महोदय से मिलकर शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व मंत्री चक्रवर्ती सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या को निर्वाचन ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा व मंत्री पंकज पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से कारण व साक्ष्य सहित सूची प्रेषित की गयी।
ब्लाक मंत्री मया पंकज पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जो शिक्षक शिक्षिकाएं गम्भीर बिमारी से ग्रसित हैं अथवा जो विकलांग हैं अथवा जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है उनकी सूची तैयार कर जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री को हस्तगत की गयी है इस उम्मीद के साथ की उन सबका नाम नियमत: ड्यूटी लिस्ट से सक्षम अधिकारी द्वारा उनसे मुलाकात कर व उनके पटल पर उठाते हुए जिला संगठन कटवाने का कार्य करेगा।
शिक्षक शिक्षिकाओं में जहां उनकी समस्या को यथोचित पटल पर उठाने को लेकर संगठन के प्रति सकारात्मक रूख व समर्थन देखने को मिला वहीं गम्भीर बिमारी अथवा विकलांग अथवा 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी आगामी विधान सभा चुनाव में लगाये जाने को लेकर खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
मंजू गुप्ता ईंदू देवी पूजा सुभाष चंद्र पाठक अशोक कुमार सिंह डॉ राजेश पांडे राजेश चंद्र पांडे कंचन श्रीवास्तव राजेश कुमार अर्चना चतुर्वेदी सभा जीत बर्मा जिलेवा देवी कलावती सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के पत्र को प्रेषित किया जा चुका है प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री पंकज पांडे का कहना है कि उच्च अधिकारियों को दिव्यांग या 60 साल की उम्र प्राप्त कर चुके शिक्षक शिक्षिकाओं क विधानसभा चुनाव में ड्यूटी ना लगाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है जिससे समय रहते ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी चुनाव के दौरान ना लगाई जाए ड्यूटी को लेकर असमर्थ शिक्षक शिक्षिकाओं में रोष देखा जा रहा है उनका कहना है कि ऐसे में शिक्षक संघ के पत्र पर तत्काल उच्च अधिकारियों को विचार करना चाहिए।