अयोध्या में शिवसेना ने संतोष दुबे को घोषित किया प्रत्याशी कई संगठनों ने समर्थन देने का किया दावा

अयोध्या में शिवसेना ने संतोष दुबे को घोषित किया प्रत्याशी कई संगठनों ने समर्थन देने का किया दावा
By पंकज पांडे अयोध्या
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है सत्तारूढ़ भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी सपा बसपा कांग्रेस अपना दल के साथ दूसरे राजनीतिक दल लगातार चुनावी संग्राम में ताल ठोक रहे हैं वहीं शिवसेना ने भी संतोष दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया है संतोष दुबे रामलला का दर्शन कर जनसमर्थन जुटाने का दावा कर रहे हैं।
संतोष दूबे को अपना प्रत्याशी बनाकर दिग्गजों व प्रत्याशियों, को चौंका दिया है। बड़े दलों के चुनावी रणनीतिकारो, के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है।
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामलाल जयसवाल के नाका स्थित आवास पर विभिन्न हिंदूवादी संगठन जिसमें प्रमुख रुप से हिंदू महासभा, धर्म सेना, शिवसेना, हिंदू योद्धा संगठन ,ब्राह्मण स्वाभिमान परिषद, हिंदू जनजागृति संगठन, क्षत्रिय महासभा, सहित अन्य संगठनों के जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई।
जिसमें संतोष दूबे को अपना समर्थन देकर उन्हें जिताने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामलाल जायसवाल ने कहा कि अयोध्या विधानसभा के लिए संतोष दूबे जैसा योग्य प्रत्याशी को जिताने के लिए ना सिर्फ वैश्य समाज का बल्कि अन्य सभी वर्गों का व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
अयोध्या विधानसभा के परिणाम बेहद चौकाने वाले होंगे, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ,1992 की कार सेवा कर रहे अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अयोध्या की पवित्र पावन भूमि भगवान श्री राम की नगरी है राम मंदिर के लिए अनेक बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, इसीलिए इस विधानसभा सीट पर संतोष दूबे जैसे असली राम भक्तों की ही आवश्यकता हैं।
वहीं 1992 के कारसेवक रहे धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर पांडे ने संतोष दुबे को शिवसेना द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि शिवसेना अपने राम भक्त कारसेवकों को नहीं भूली ।
धर्म सेना तन मन धन के साथ संतोष दुबे के पक्ष में प्रचार करेगी हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्र ने भी संतोष दुबे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त हुए उन्हें जिताने के लिए संकल्प लिया समर्थन देने वाले प्रमुख लोगों में रामलाल जयसवाल पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्र ब्राह्मण स्वाभिमान परिषद के अध्यक्ष राम सुमन मिश्रा गब्बर हिंदू जागृति समिति के अध्यक्ष महेश शुक्ला क्षत्रिय महासभा के महासचिव धर्मेंद्र सिंह, बृजेश दुबे शुभम दिनेश श्रीवास्तव सपना यादव शेषमणि पांडे विधि पूजन पांडे हीरामणि पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।